कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए फोटोशाॅप पोस्टर का दुरूपयोग कर रही है -मनोज तिवारी
देश को सर्वोपरि रखें देश बड़ा है, छोटी राजनीति करने के लिए
दुष्प्रचार का सहारा ना लें - मनोज तिवारी
चुनाव से पहले दंगे की तैयारी देश में अफरा-तफरी, टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ा होना एवं देश को बांटने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री का है- रमेश बिधूड़ी
चुनाव से पहले दंगे की तैयारी देश में अफरा-तफरी, टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ा होना एवं देश को बांटने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री का है- रमेश बिधूड़ी
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी एवं दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज कुछ दिन पूर्व वायरल एक फोटोशाॅप पोस्टर को लेकर प्रेसवार्ता की। पोस्टर में यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगाने का झूठा वक्तव्य प्रसारित था, जिसे यूपी-बिहार के बड़े राजनेताओं एवं नामी पत्रकारों ने वायरल कर पूर्वांचल के लोगों के बीच भ्रम व भय का माहौल बनाने की कोशिश की थी लेकिन बाद में उन्होंने स्वयं इसे एक झूठी खबर माना। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी श्री नीलकांत बक्शी, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष श्री मनीष सिंह व मीडिया सह-प्रमुख श्री आनंद त्रिवेदी मौजूद थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि कुछ दिनों पहले वायरल एक फोटोशाॅप पोस्टर जिसमें दक्षिण दिल्ली के सांसद का वक्तव्य था कि दिल्ली से यूपी-बिहार के लोगों को भगा देना चाहिए उसका हम खंडन करते हैं। यह खबर पूरी तरह से झूठी और प्रायोजित की गई। इस पोस्टर को ट्विटर पर वायरल कर दिल्ली में गुजरात की तरह भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इस तरह से हिंसा फैलाने एवं देश को बांटने का काम कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर कर रही हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि यह पहली बार देखा है कि किसी अखबार की कटिंग में अखबार एवं संवाददाता का नाम नहीं है। यह दर्शाता है कि यह एक फोटोशाॅप पोस्टर है जो कि गलत ढंग से प्रसारित किया जा रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए इस पोस्टर का दुरूपयोग कर रही है। मेरा मीडिया के साथियों से अनुरोध है कि ऐसी खबरों का दुष्प्रचार ना करें। देश को सर्वोपरि रखें, देश बड़ा है। छोटी राजनीति करने के लिए दुष्प्रचार का सहारा ना लें।
सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी केजरीवाल ने मुझ पर संगीन मामले दर्ज होने का दुष्प्रचार किया था। उल्टी-सीधी बयानबाजी करना आम आदमी पार्टी का काम है। दिल्ली भाजपा और पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी द्वारा साजिश की जा रही है। चुनाव से पहले दंगे की तैयारी, देश में अफरा-तफरी, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ा होना एवं देश को बांटने का काम दिल्ली के मुख्यमंत्री का है। भाजपा सबका साथ-सबका विकास लेकर चलने वाली पार्टी है जिसे पूर्वांचल के लोग अच्छी तरह से समझते हैं। इस विषय की शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से की जा चुकी है और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द इस पर कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment