दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को बहाल कर न्याय दिया जाये
दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को बहाल कर न्याय दिया जाये ताकि ये सफाई कर्मचारी अपना जीवनयापन सही ढंग से कर पायें-मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली सचिवालय में कार्यरत लगभग 60 सफाई कर्मचारियों को गत शनिवार से कार्यालय परिसर में काम के लिए आने से अचानक रोक दिया गया यह एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अचानक टैंडर बदलने से सफाई कर्मचारी रातों रात बेरोजगार हो गये। इन सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अनेक प्रयास किये लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया और एक अधिकारी द्वारा उन्हें कहा गया कि टैंडर बदल जाने के कारण इन सफाई कर्मचारियों की दिल्ली सचिवालय में सेवा समाप्त हो गई है।
श्री तिवारी ने बताया कि उधर सफाई कर्मचारियों का कहना है कि इस संदर्भ में न तो उन्हें कोई नोटिस दिया गया और न ही किसी तरह की कोई सूचना दी गई और एकदम से तुगलकी फरमान जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उन्हें बेरोजगार कर दिया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि हम भी दिल्ली के नागरिक हैं और हमनें वर्तमान सरकार को इसलिए चुना था कि वह गरीबों की भलाई के लिए कार्य करेगी कि बजाये इसके कि वह लोगों से उनकी रोजी-रोटी छीन लेगी।
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि 15 सालों से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सिर्फ एक आदेश जारी कर बेरोजगार कर देना और किसी दूसरी कम्पनी को टैंडर देना कहीं न कहीं किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है इससे पता चलता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कितने संवेदनहीन हैं। हम यह मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से इन सफाई कर्मचारियों को बहाल कर न्याय दिया जाये ताकि ये सफाई कर्मचारी अपना जीवन यापन सही ढंग से कर पायें।
Comments
Post a Comment