Posts

Showing posts from June, 2018

2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही बंगाल से सुश्री ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो-श्याम जाजू

Image
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध हो रही हिंसा के विरोध में दिल्ली भाजपा के प्रदर्शनों के अंतिम दिन उत्तर पूर्व संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय पर किया प्रदर्शन देश भर के भाजपा कार्यकर्ता बंगाल में लोकतंत्र की पुनसर््थापना एवं राजनीतिक गतिविधियों की स्वतंत्रता के संघर्ष में राज्य के कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग करेंगे और राज्य की जनता सुनिश्चित करेंगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही बंगाल से सुश्री ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो-श्याम जाजू     नई दिल्ली, 26 जून।  बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर किये जा रहे अत्याचारों के विरोध में उत्तर पूर्व संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने आज तीन मूर्ति चैक पर एकत्र होकर तृणमूल कांग्रेस कार्यालय तक प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू के नेतृत्व में विरोध मार्च किया।     प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता के संयोजन में आयोजित प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री अजय महावर एवं श्री कैलाश जैन तथा विधायक श्री जगदीश प्रधान के सा...

शर्मिष्ठा मुखर्जी के नेतृत्व में..."पेड़ बचाओं अभियान" की शुरूआत

Image
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्षा शर्मिष्ठा मुखर्जी के नेतृत्व में लीला पेलेस होटल चौक होशियार सिंह मार्ग नजदीक सरोजनी नगर पर " पेड़ बचाओं अभियान "  की शुरूआत की। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पेड़ों को सुरक्षा बैंड बांधे जिन पर  “ पेड़ बचाने को हाथ बढ़ाऐं ,   आओं मिलकर दिल्ली बचाऐं ,   “ महिला कांग्रेस ने आवाज उठाई ,   पेड़ बचाने की लड़ों लड़ाई ”   इत्यादि नारे लिखे हुऐ थे। भाजपा की केन्द्र सरकार और आप पार्टी की दिल्ली सरकार दोनों दिल्ली में बिगड़ते पारिस्थितिक तंत्र तथा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण जो कि खतरे के स्तर से भी ऊपर चला गया है उसके प्रति असंवेदनशील है-शर्मिष्ठा मुखर्जी दिल्ली देश की राजधानी है और यहा पर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम बहुत ज्यादा होते है जहां पर विदेशों की प्रमुख हस्तियां भाग लेती है और यदि दिल्ली में इसी प्रकार पेड़ों की कटाई होती रही और प्रदूषण कम नहीं हुआ तो एक दिन ऐसा आयेगा कि दिल्ली में विदेशी मेहमान तथा पर्यटक आने बन्द हो जाऐंगे-शर्मिष्ठा मुखर्जी केन्द्र की भाजपा सरकार तथा दिल्ली की आम आदमी पार्टी...

BJP AND CONGRESS RULED CENTRAL GOVTS INVOLVED IN THE CONSPIRACY...!

Image
BJP AND CONGRESS RULED CENTRAL GOVTS INVOLVED IN THE CONSPIRACY OF CUTTING DOWN THOUSANDS OF TREES IN DELHI AS A PART OF REDEVELOPMENT Since two week AAP and people of Delhi had been on roads to stop of felling of trees in Delhi on the name of redevelopment under which the Central Government planned to renovate the Central part of Delhi like Netaji Nagar, Naoroji Nagar etc. After a long wait finally Congress and BJP have opened up about the Central Govt's redevelopment projects by NBCC and its harmful effects on Environment. Shockingly the whole project of redevelopment was planned by Congress Govt at Centre which is now being repackaged by PM Modi as smart city. This project was introduced by the Congress Central Govt by the then Minister of MoUD Mr Ajay Maken. AAP Chief Spokesperson Saurabh Bharadwaj stated in a Press Conference that the Central Government is working on a project against which Mr Aman Lekhi husband of BJP MP Meenakshi Lekhi filing a petition i...

“केजरीवाल-बीजेपी का सच, जानना आपका हक” नाम की पम्फलेट पर चर्चा की गई

Image
o      दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई मे आज पूर्व सांसदों ,   विधायकों ,   निगम पार्षदों ,   जिला व ब्लाक अध्यक्षों तथा जनरल बॉडी के सदस्यों की बैठक की गई जिसमें   “ केजरीवाल-बीजेपी का सच ,   जानना आपका हक ”     नाम की पम्फलेट पर चर्चा की गई। पम्फलेट में यह विस्तार पूर्वक बताया गया है कि किस प्रकार भाजपा और आम आदमी पार्टी अपने किए गए चुनावी वादों में असफल रहे है और किस प्रकार कांग्रेस की दिल्ली सरकार ने अपने   15   वर्ष के कार्यकाल में दिल्ली के विकास के लिए कार्य किए थे। o      यह पम्फलेट दिल्ली के प्रत्येक बूथ के अर्न्तगत आने वाले   100   घरों में बांटी जायेगी तथा दिल्ली के तकरीबन   13   लाख घरों को कवर किया जाऐगा तथा लोगों को दोनों पार्टियों की असफलताओं के बारे मे भी बताया जाऐगा-अजय माकन o      शुरूआत से हम कह रहे है कि धरने के ड्रामे की कहानी   20   फरवरी   2018   को लिखी गई थी जिस समय दिल्ली के मुख्य सचिव को मुख्य म...

हमने वो काम किए जो शायद दिल्ली में पहले हुए नहीं थे: शीला दीक्षित

Image
श्री अजय माकन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि   दिल्ली के अंदर पिछले तीन दिनों से एक बड़ा अजीब सा तमाशा ,  धरना तमाशा अब एयरकंडीशन में बैठकर हो रहा है। जहाँ पर दिल्ली की जनता पीने के पानी से ,  बिजली की कमी से और एयर पोल्यूशन से परेशान हैं। कॉरपोरेशन की अगर बात करें तो गंदगी का पूरी दिल्ली के अंदर अंबार है। भ्रष्टाचार कॉरपोरेशन के अंदर और दिल्ली सरकार के महकमों में जोरों-शोरों पर है और इन सब चीजों से ध्यान भटकाने के लिए हम देख रहे हैं कि एलजी के ऑफिस के अंदर ही एयरकंडीशन सोफों के ऊपर बैठ कर केजरीवाल जी और मंत्रिमंडल धरना कर रहे हैं और उसके मुकाबले हम देख रहे हैं कि दिल्ली के अंदर बीजेपी के जो सेंटर गवर्मेंट और कॉरपोरेशन के अंदर जो सत्ता में हैं ,  वो लोग सेंट्रली एयरकंडीशनड मुख्यमंत्री ऑफिस और कैबिनेट रुम के बाहर गद्दे बिछाकर बड़े मजे से वहाँ पर अपना धरना कर रहे हैं और इन दोनों के धरनों के बीच में दिल्ली की जनता पिस रही है और पूरी तरीके से ये सोची-समझी स्ट्रेटजी हैं ,  दोनों की मिलकर एक तरीके की स्ट्रैटजी है कि अपनी नामाकियों से दिल्ली की जनता क...

दलितों के ऊपर अत्याचार बढ़ ही रहे हैं: डाॅ. उदित राज

परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. उदित राज ने कहा कि लगभग 20 साल पहले परिसंघ अस्तित्व में आया। तब से लेकर अभीतक यह एक गैर राजनैतिक संगठन रहा है और हमेशा रहेगा। इस संगठन की मुख्य ताकत कर्मचारी-अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकत्र्ता हैं | परिसंघ कीस्थापना डाॅ उदित राज के नेतृत्व में सन 1997 में पांचआरक्षण विरोधी आदेशों को निरस्त कराने के लिए हुईथी। इनके लगातार संघर्ष के कारण 81वाॅं, 82वाॅं एवं85वाँ संवैधानिक संशोधन हुआ। उसके बाद से देश केदलितों की अपेक्षाएं इस संगठन में बनी रहीं। 2006 मेंसुप्रीम कोर्ट ने नागराज के मामले में पैरवी करके 85वेंसंवैधानिक संशोधन को बचाया जिसका सम्बन्ध पदोन्नति में आरक्षण से था। 4 नवम्बर 2001 को डाॅ. उदित राज ने जाति विहीन समाज की स्थापना के लिए लाखों लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलाई। कर्नाटक सरकार के द्वारा पदोन्नति मेंआरक्षण के सम्बन्ध में केंद्र को भेजे गए अध्यादेश की संस्तुति भारत के महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा हस्ताक्षर होने के बाद पूर्ण हो गयी। इसके लिए महामहिम राष्ट्रपति को धन्यवाद। डाॅ. उदित राज के आग्रह पर कानून मंत्रालय एवं गृह मंत्रालय ने त्वरित क...