NDMC स्थायी समिति के अध्यक्ष ने नरेला अनाज मंडी के विकास की मांग के बाबत एलजी को पत्र लिखा
उत्तरी दिल्ली नगर में स्थायी समिति निगम के अध्यक्ष, श्री मोहन प्रसाद भारद्वाज ने अपने पत्र द्वारा उपराज्यपाल महोदय, दिल्ली से मांग की है कि वर्तमान नरेला मंडी को एन.एच. 1 तथा देश के अन्य मुख्य मार्गो (के.एम.पी.) से जो कि नरेला टाउनशिप के आसपास से जाते है पर 150 एकड़ भूमि में शिफ्ट कर दिया जाए। जहांॅ कि स्थानीय व्यापारियों, किसानों और बाहर से आने वाले व्यपारियों के लिए सभी नागरिक और व्यापारिक सुविधा होने के साथ ही व्यापारियों को माल बेचने, आफिस और गोदाम के लिए भी स्थान दिया जाए। वर्तमान मंडी के सभी लाईसेंसधारी व्यापारियों को वर्तमान मंडी मे आफिस और बारदाना आदि रखने के लिए 40 वर्ग मीटर का प्लाट, जिसके लिए उनसे ए.पी.एम.सी. नरेला ने लगभग एक वर्ष पूर्व 10-10 लाख रूपये भी ले लिए है, तुरन्त आवंटित किया जाए और निर्माण के लिए स्टैंडर्ड नक्सा दिया जाए। निर्माण के लिए भवन विभाग से नक्सा स्वीकृति के लिए छूट दी जाए । मांग के अनुसार प्रस्तावित नई अनाज मंडी बनने के पश्चात वर्तमान मंडी में बिजली, पानी, सीवर तथा अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर इसको आवासीय क्षेत्र घोषित करते हुए यहा...