Posts

Showing posts from August, 2014

NDMC स्थायी समिति के अध्यक्ष ने नरेला अनाज मंडी के विकास की मांग के बाबत एलजी को पत्र लिखा

Image
उत्तरी दिल्ली नगर में स्थायी समिति निगम के अध्यक्ष, श्री मोहन प्रसाद भारद्वाज ने अपने पत्र द्वारा उपराज्यपाल महोदय, दिल्ली से मांग की है कि वर्तमान नरेला मंडी को एन.एच. 1 तथा देश के  अन्य  मुख्य मार्गो (के.एम.पी.) से जो कि नरेला टाउनशिप के आसपास से जाते है पर 150 एकड़ भूमि में शिफ्ट कर दिया जाए। जहांॅ कि स्थानीय व्यापारियों, किसानों और बाहर से आने वाले व्यपारियों के लिए सभी नागरिक और व्यापारिक सुविधा होने के साथ ही व्यापारियों को माल बेचने, आफिस और गोदाम के लिए भी स्थान दिया जाए। वर्तमान मंडी के सभी लाईसेंसधारी व्यापारियों को वर्तमान मंडी मे आफिस और बारदाना आदि रखने के लिए 40 वर्ग मीटर का प्लाट, जिसके लिए उनसे ए.पी.एम.सी. नरेला ने लगभग एक वर्ष पूर्व 10-10 लाख रूपये भी ले लिए है, तुरन्त आवंटित किया जाए और निर्माण के लिए स्टैंडर्ड नक्सा दिया जाए। निर्माण के लिए भवन विभाग से नक्सा स्वीकृति के लिए छूट दी जाए । मांग के अनुसार प्रस्तावित नई अनाज मंडी बनने के पश्चात वर्तमान मंडी में बिजली, पानी, सीवर तथा अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर इसको आवासीय क्षेत्र घोषित करते हुए यहा...

पार्किंग मे अनियमित्ताओं की जांच के लिए करोल बाग मे औचक छापे

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध पार्किंग तथा पार्किंग माफिया द्वारा अवैध रूप से मु़फ्त पार्किग के स्थानो पर अवैध वसूली पर अंकुश लगाने के लिए आज करोल बाग क्षेत्र के महत्वपूर्ण बाजारो में स्थित क्षेत्रों मे औचक छापे मार कर 5 पार्किंग स्थलो पर अनियमित्ताओ के लिए लगभग 7 लाख रूपये जुर्माना किया गया तथा 14 व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया। जिनमें से 6 व्यक्ति अवैध रूप से मुफ्त पार्किंग स्थलो पर से गाड़ी खडी करने के लिए पैसा वसूल कर रहे थें। यह औचक छापे करोल बाग क्षेत्र वार्ड समिति के अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया तथा उपायुक्त करोल बाग क्षेत्र व उनके दल के द्वारा गफार मार्किट, अजमल खां रोड, आर्य समाज रोड, पदम सिंह रोड, सरस्वती मार्ग व पी.वी.आर. नारायणा क्षेत्रों में मारे गये। अजमल खां रोड पर 2 पार्किंग स्थलो पर छापे मारे गये जिनमें से 1 पार्किंग रद्द करके नागरिको के लिए मुफत घोषित कर दी गई थी। किन्तु यहंा पर 4 व्यक्ति अवैध रूप से पार्किंग शुल्क वसूल करते पाये गये, जिन्हें बाद मे पुलिस को सौप दिया गया । अजमल खां रोड की वैध पार्किंग के निरिक्षण के अवसर पर 100 रूपये प्रति वाहन तक पा...

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 139 सम्पतियों में अवैध रूप से निर्मित हिस्सों को ध्वस्त तथा 20 सम्पतियों व 4 मोबाईल टावर को सील किया

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही कड़ी करते हुए अवैध निर्माण को हतोत्साहित करने की दिशा में गहन कार्यवाही की। सदर पहाडगंज, रोहिणी, सिविल लाइन्स, करोलबाग व नरेला क्षेत्रों में 139 सम्पत्तियों के विरूद्ध अवैध निर्माण को ढ़हाने व 20 सम्पत्तियों को सील करने की कार्यवाही की। यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायेगी। निम्नलिखित सम्पत्तियों में अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही अभियांत्रिक विभाग ने पुलिस की सहायता से की। जिन सम्पत्तियों पर ध्वस्त/सील करने की कार्यवाही की गई है, वे निम्नलिखित क्षेत्रों में स्थित है। सदर पहाड़गंज क्षेत्र के अमरपुरी, नबी करीम; सिंघाड़ा चैक, स्वदेशी मार्किट, सदर बाजार; नलवा गली, चूना मंडी, पहाड़गंज; मेन पहाड़ी धीरज रोड; शास्त्री नगर में अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 11 भवनों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। इस प्रकार रोहिणी क्षेत्र के संत नगर, रानी बाग; एसएफ़एस फ्लैट, पश्चिम विहार व मीराबाग में 4 सम्पत्तियों में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया एवं मीरा बाग, पश्चिम विहार में 1 सम्पति को सील भी किया गया। करोल बा...

उत्तरी नगर निगम ने आरंभ किया स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ’’विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान’’

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 68वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान के प्रारम्भ होने की घोषणा की। यह विशेष स्वच्छता व सफाई अभियान 08 अगस्त, 2014 से 15 अगस्त, 2014 तक चलेगा। उत्तरी दिल्ली के महापौर, श्री योगेन्द्र चान्दोलिया ने बताया कि इस अभियान में हर क्षेत्र के सफाई व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया जाएगा। इसके अंतर्गत ठोस अपशिष्ट पदार्थों का निपटान किया जाएगा और सार्वजनिक शौचालयों की भी सफाई की जाएगी। इसके साथ ही जनस्वास्थ, जल जनित रोगों, मच्छर जनित रोगों से बचाव के उपाय में जागरूक करना, सडकों की मरम्मत, पार्कों की देखभाल और स्ट्ीट लाइटों के सुधार का कार्य भी अभियान के दौरान किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तरी दिल्ली के नागरिकों को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिये इश्तहार/पेम्फ्लेट का वितरण भी किया जायेगा तथा साथ में स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी से भी नागरिकों को इस अभियान के साथ जोड़ा जायेगा। श्री चांदोलिया ने यह भी उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी कार्यकलापों का वार्ड, क्षेत्र और डाटा के आधार पर विश्लेषण किया जाएगा...

नरेला में लगी उद्घाटन व नामकरण समारोह की झड़ी करीब 5 करोड़ रूपये की लागत के कार्य जनता को समर्पित​

Image
बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र आज करीब साढे चार करोड़ रूपये की लागत से क्षेत्रीय निगम पार्षद केशरानी नीलदमन खत्री की उपस्थिति में उद्घाटन व नामकरण कार्य  किए। उद्घाटन व मार्गों का नामकरण क्षेत्रीय सांसद डॉ. उदितराज, उतरी दिल्ली नगर में महापौर योगेन्द्र चंदोलिया, स्थाई समिति में अध्यक्ष मोहन प्रसाद भारद्वाज, क्षेत्रीय विधायक नीदलमन खत्री व निगम पार्षद केशरानी नीलदमन खत्री आदि प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर उत्तरी दिल्ली  नगर निगम के वर्क्स, प्रोजेक्ट, सी. एस. डी., उद्यान, व स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर  , भाजपा के समस्त कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कहां और कब किए गए उद्घाटन व नामकरण निगम प्राथमिक विद्यालय मंडी-2 की लागत करीब 1 करोड 60 लाख रूपये, पंजाबी कॉलोनी स्थित समुदाय केंद्र की लागत करीब 3 करोड़ 2 लाख रूपये, पाना उद्यान स्थित आयुर्वेदिक औषधालय पर करीब 18 लाख रूपये खर्च हुए जबकि बवाना वाई प्वाइंट के निकट चंद्रावती यूनानी औषधालय पर करीब साढे 23 लाख रूपये की राशि लगी। इन सभी का विधिवत तरीके से...

रोहिणी जोन में 100 से अधिक ट्रेड लाईसेंस जारी

Image
मोहन प्रसाद भारद्वाज, अध्यक्ष स्थायी समिति, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज रोहिणी जोन में 100 से अधिक ट्रेड लाईसेंस जारी किये। उन्होने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि भाजपा ने दिल्ली में व्यापार की वृद्वि के लिए अनेक कदम उठाने का निश्चिय किया है, उसमे लाईसेंस नीति का सरलीकरण पहला कदम है। इससे व्यापार नियमानुसार और नियंत्रित होगा। रोजगार के नये अवसर प्राप्त होने के कारण बेरोजगारी दूर ही नहीं होगी बल्कि नगर निगम को टैक्स के रूप मे बढी हुई आमदनी भी प्राप्त होगी । रोहिणी के व्यापारियों की प्रतिनिधि संस्थाओं ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि लाईसेंस की सरलीकृत नीति लागू होने से व्यापारियों में खुशी की लहर है ।  उन्होनें इसे सही दिशा में एक बडा कदम बताया है । भारद्वाज ने जोन के  विभागीय अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनहित के कार्यो में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए और लाईसेंस, जनता से प्राप्त अन्य आवेदनों और शिकायतों को बगैर किसी देरी के निपटाने के लिए स्टाॅफ को पुरूस्कृत भी किया जायेगा । लाईसेंस देने की सरलीकृत नीति लागू करने में श्री ताराचन्द बसंल, अध्यक्ष, वार...

निगमायुक्त ने रानी झांसी रोड फ्लायओवर और आजाद मार्केंट अंडरब्रिज के काम का निरीक्षण किया

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगमायुक्त श्री प्रवीण कुमार गुप्ता ने आज रानी झांसी रोड पर बन रहे फ्लाईओवर और आजाद मार्केट में बन रहे अंडरब्रिज का निरीक्षण किया।         इस अवसर पर प्रमुख अभियंता श्री अनिल प्रकाश, उपायुक्त सदर पहाड़गंज क्षेत्र श्री आर एस मीणा, प्रमुख निदेशक पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं श्री के पी सिंह व निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने रानी झांसी रोड पर बन रहे फ्लाईओवर का काम जल्द-से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों के आवागमन में सहुलियत हो। इसके साथ ही उन्होंने सड़क के दोनों ओर पड़े मलबे को तुरंत हटाने के भी निर्देश दिए। श्री गुप्ता ने आजाद मार्केंट में बनने वाले अंडरब्रिज के निर्माण के दौरान बीच में आ रहे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जहां पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, वहां पर पम्प की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वा के भी नियमित छिड़काव के निर्देश दिए। निगमायुक्त, श्री गुप्ता ने निर्माणाधीन बाड़ा हिन्दुराव...