करोल बाग जोन में अवैध निर्माण एवं अवैध मोबाईल टावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोल बाग 
वार्डस समिति के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने करोल बाग जोन में अनाधिकृत 
निर्माण एवं अवैध मोबाईल टाॅवरस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश 
दिया है । राजेश भाटिया ने बताया कि जोन के सभी जूनियर इंजिनियर, सहायक 
अभियंताओं, कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये गये हैं कि किसी के भी दबाव 
में या लालच में आये बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 
की जाये ।
     राजेश भाटिया ने बताया 
कि पिछले 50 दिनों में करोल बाग में 126 संपत्तियों के अवैध निर्माण बुक 
किये गये । पहले से बुक 7 संपत्तियों में तथा 37 ऐसी संपत्तियों में जिनमें
 निर्माण कार्य जारी था उसमें निर्माण ढहाया गया है । 21 ऐसी संपत्तियां 
जिनमें तुरंत अवैध निर्माण गिराना संभव नहीं था उनको सील किया गया है । 35 
संपत्तियों की पहचान की गई जिनमें नियमों के विरूद्ध व्यावसायिक गतिविधियां
 जारी थी, उनको दुरूपयोग रोकने के नोटिस दिये गये है । इसके अलावा 514 ऐसी 
संपत्तियां जिनके निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं हो रहा था उन्हें 
तुरंत निर्माण कार्य रोकने के नोटिस जारी किये गये हैं ।
 
    इसी प्रकार करोल बाग जोन में 581 मोबाईल टावर है, जिनमें से मात्र 287 
की परमिशन है, इनमें से 162 मोबाईल टावर को अवैध श्रेणी में बुक किया गया 
है। 133 मोबाईल टावर के मालिकों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है तथा 29 
टावर को सील किया गया है । जिन 133 मोबाईल टावर को नोटिस दिया गया है अगर 
उनका संतोषजनक जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ शीघ्र नियमानुसार कार्रवाई की 
जायेगी ।

 
Comments
Post a Comment