दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की सरकार के 4 वर्षों की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड पेश किया
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की सरकार के 4 वर्षों की विफलताओं का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
नई दिल्ली, 7 मई, 2019- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन काल में जिस तरह से दिल्ली की अवनति और दुगर्ति हुई उस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य ही है जिसे दिल्ली की जनता ने इतने बड़े बहुमत से जिताया था उसने दिल्लीवासियों के सारे सपनों पर पानी फेर दिया। और खुद एक पोस्टर बॉय बनकर खुद को दिखाता रहा, इसलिए आज दिल्ली की जनता हमारे 15 साल के पिछले कार्यकाल को याद कर रही है और वह फिर से देश और प्रदेश दोनो जगह कांग्रेस पार्टी का शासन लाना चाहते है। श्रीमती दीक्षित आज यहां प्रदेश कार्यालय में केजरीवाल के पिछले 4 साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में संवाददाताओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में दिल्ली का नाम इसकी सुंदरता, विकास और इसके रहन सहन व सरकारी सुविधाओं के नाते पूरी दुनिया में मशहूर हुआ था। जबकि आज इस शहर की जनता को जीवन का कोई ऐसा पक्ष नही है जहां उसे दुश्वारियों को सामना न करना पड़ रहा हो। उदाहरण के तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, सीलिंग, अनाधिकृत कालोनियों की हालत, जल व बिजली आदि उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को फिर उसकी उॅचाईयों और मुकाम पर कांग्रेस पार्टी ही पहुँचा सकती है इसलिए दिल्ली की जनता को लोकसभा के चुनाव में किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी को विजय दिलानी है।
संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती शीला दीक्षित आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है। केजरीवाल के चार साल से अधिक में मुख्यमंत्रीत्व में दिल्ली की जनता पूरी तरह बेहाल हो गई है। जनता के टैक्स के पैसे का दुरूपयोग कर दिल्ली के सूचना प्रचार विभाग ने 4 वर्ष में ही केजरीवाल के प्रचार के लिए 611 करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च कर दिए। विज्ञापन देने के लिए शब्दार्थ नामक नई सरकारी विज्ञापन एजेंसी का गठन कर डाला ताकि आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार में कोई कमी न रहे।
संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती शीला दीक्षित के साथ कार्यकारी अध्यक्ष श्री हारुन यूसूफ, पूर्व अध्यक्ष व चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा,कांग्रेस प्रवक्ता श्री रमाकांत गोस्वामी और श्री जितेन्द्र कुमार कौचर मौजूद थे।
संवादाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि शिक्षा में सुधार की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के शासन में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के आधे पद खाली हैं। बीते चार वर्षों में 1.29 लाख बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिया। वर्ष 2018-19 में 9वीं से 12वीं कक्षा तक में फेल 12,754 छात्र-छात्राओं का दोबारा नामांकन से मना कर दिया गया। स्कूलों में पीटीएम बुलाकर आप पार्टी का प्रचार किया गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 5000 स्कूल खोलने की बात की थी जबकि अब तक सिर्फ 9 स्कूल खोले और 54 प्लॉट अभी तक खाली पड़े है।
श्री सुभाष चौपड़ा चोपड़ा ने कहा कि इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में 1000 मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा करके चार वर्षों में सिर्फ 183 मोहल्ला क्लिनिक खोले ही गए और इसके लिए भी पहले से चल रही 111 सरकारी डिस्पेंसरी को बंद किया गया। ज़्यादातर मोहल्ला क्लीनिंकों को पार्टी कार्यकर्ताओं के घर में खोलकर उन्हें अनाप-शनाप किराया देकर उन्हें मालामाल करके सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया गया। आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में न तो कोई नया अस्पताल खोला है और न ही अस्पताल में बेड की संख्या बढाई। दूसरी तरफ पहले से संचालित दिल्ली सरकार के आधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों को भी मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर ढ़ाल दिया गया।
श्री सुभाष चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल ने सार्वजनिक परिवहन डीटीसी का बेड़ा गर्क करते हुए 1272 बसें सड़क से गायब कर दी। मेट्रो का किराया एक साल में ही दो बार बढ़ाया गया जिसका नतीजा 4.2 लाख यात्रियों में कमी आ गई। उन्होंने बताया कि डीटीसी का ही मानना है कि अगर सरकार इसी तरह हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी तो 2025 तक डीटीसी के बेड़े में एक भी बस नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त पानी देने का उनकी सरकार का दावा हवा हवाई हो गया। माफिया के हजारों करोड़ के पानी के खेल को 24 घंटे में खत्म करने का दंभ भरने वाली यह आप पार्टी की सरकार इन पर नकेल कसना तो दूर, मंत्री-विधायक स्वयं माफियाओं के साथ मिलकर करोड़ों की उगाही में संलिप्त हो गए। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत कॉलोनियों व झुग्गी-झोपड़ियों सहित अन्य हिस्सों में महिलाओं और बच्चों को भीषण गर्मी में भी पानी की लंबी-लंबी कतारों में घंटों खड़े हुए देखा जा सकता है।
श्री सुभाष चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल की दिल्ली सरकार का महिला सुरक्षा के लिए बसों मे सीसीटीवी, मार्शल, निभर्या फंड से वन स्टॉप सेंटर का वादा तो दूर तक दिखाई नहीं देता। अलबत्ता काँग्रेस की दिल्ली सरकार द्वारा शुरु किए गए जीआरसी सेंटर भी बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियां ने अब बिना बताए ही चुपके से फिक्स रेट बढ़ा दिए। सीलिंग से व्यापारी परेशान है। “जहां झुग्गी वहीं मकान” का नारा देने वाली केजरीवाल सरकार ने एक भी अनधिकृत कॉलोनी को नियमित नहीं किया
श्री सुभाष चोपड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा रोजगार के देने का दावा दिल्ली सरकार के आंकड़ों से खोखला साबित हो गया। रोजगार कार्यालय में 15 लाख पंजीकृत बेरोजगारों में से पिछले तीन वर्षों में मात्र 388 लोगों को नौकरियाँ दी गइ, जबकि रोजगार कार्यालय में ही 82 फीसदी पद रिक्त हैं।
श्री सुभाष चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की मार इस कदर है कि दिल्ली सरकार के अपने आंकड़ो के हिसाब से एक साल मे रिकार्ड 9149 लोगों की मौत सांस की गंभीर बीमारी के कारण हो गई। आईसीएमआर के एक शोध से पता चला कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से रोजाना 34 मौतें वर्ष 2017 मे हुई।
श्री सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सफाई कमर्चारी को समय से वेतन नहीं मिलना तो दूर सुरक्षा उपकरण के अभाव में कर्मचारियों को गटर मे उतर कर सफाई करने पर मजबूर 23 कर्मचारियों की मौत कुछ महीनों में हो गई और इनकी मौत पर 50 लाख मुआवज़ा भी सरकार ने ढंडे बस्ते में डाल दिया। दलितों को मिलने वाला वजीफा के साथ-साथ बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों सहित अन्य कमजोर व वंचितों की करीब दो लाख की पेंशन अटका दी गई। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी-राशन घोटाले के नाम से केजरीवाल सरकार मशहूर हो गया। लोकपाल का तो अब नाम भी लेना बंद कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment