सम्पूर्ण दिल्ली से 351828 होर्डिंग / बैनर्स पोस्टर्स हटाए गए

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरुद्ध 258 ऍफ़ आई आर / डीडी प्रविष्टि की गयी...
672 गैर लाइसेंसी हथियार अस्त्र -शस्त्र और 2978 कारतूस / विस्फोटक/ बम जब्त किये गए...
1412.1634 किलोग्राम मादक /नशीले पदार्थ जब्त किये गए
109361 व्यक्तियों की CRPC / DP अधिनियम की विभिन धाराओं के अंतर्गत नामजद किये गए...

आबकारी अधिनियम के तहत 1310 ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी और 1308 व्यक्ति गिरफ्तार किये गए...
आज तक, सम्पूर्ण दिल्ली से कुल 351828 होर्डिंग्स /बैनर्स/ पोस्टर्स हटाए गए हैं, जिनमे से क्रमश: 30533 नई दिल्ली नगर पालिका से, 43075 पूर्वी दिल्ली नगर निगम से, 2411 दिल्ली छावनी बोर्ड से, 158448 दक्षिण दिल्ली नगर निगम से और 117361 उत्तरी दिल्ली नगर निगम से, होर्डिंग्स/ बैनर्स/ पोस्टर्स हटाए गए हैं|
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत दिनांक 07.05.2019 तक कुल 258 ऍफ़ आई आर / डीडी प्रविष्टियां दर्ज की गयी हैं, उनमें से 28 आम आदमी पार्टी (16 ऍफ़ आई आर, 12 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 36 भारतीय जनता पार्टी (17 ऍफ़ आई आर, 19 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 21 कांग्रेस पार्टी (05 ऍफ़ आई आर, 16 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 3 बहुजन समाज पार्टी (02 ऍफ़ आई आर, 1 डीडी प्रविष्टि) के विरुद्ध है, 01 समाजवादी पार्टी (01 डीडी प्रविष्टि), 05 सी पी आई (म) (02 ऍफ़ आई आर, 03 डीडी प्रविष्टि) पार्टी के विरुद्ध है, तथा 160 (156 ऍफ़ आई आर, 04 डीडी प्रविष्टि) अन्य शीर्षों / गैर राजनैतिक के विरुद्ध है |
आयुध अधिनियम के अंतर्गत क्रमश: 494 ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी हैं इनमे 575 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया हैं और 1412.1634 किलोग्राम मादक /नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं I आज तक रूपए 4,13,87,305/- की नकद राशि जब्त की गयी I 672 गैर लाइसेंसी हथियार/ अस्त्र शस्त्र जब्त किये गए और 2978 कारतूस/ विस्फोटक/ बम जब्त किये जबकि 5015 लाइसेंसी हथियार जमा किये गए I 109361 व्यक्तियों को निवारक कार्यवाई उपायों के रूप में दिल्ली पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गयाI
आज तक, भारत में बनी विदेशी शराब की 1764 बोतल, 109 हाफ, 217217 क्वार्टर्स तथा देसी शराब की 2080 बोतल, 1916 हाफ, 482661 क्वार्टर और 8935 बियर की बोतल जब्त की गयी | आबकारी अधिनियम के तहत कुल 1310 ऍफ़ आई आर दर्ज की गयी हैं और आबकारी अधिनियम के तहत 1308 व्यक्ति नामजद किये गए हैंI
आज की तारीख 07.05.2019 तक अन्य मामलो (वाहनों का दुरूपयोग, लाउडस्पीकर सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन, अवैध बैठकों और मतदाताओं को लालच देना आदि के उल्लंघन) के विरुद्ध 60 मामले दर्ज किये गए हैंI
ओल्ड सेंट स्टीफेंस कॉलेज बिल्डिंग,
कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006

Comments

Popular posts from this blog

Sameer Ansari, Don of Bihar, having a Reward of Rs 50000/- Arrested in Delhi

Imposter IPS Officer Arrested; an Academic Who Became a Cheat to Realize His Dream Unfulfilled

MOST WANTED GANGSTER NAMELY GYANENDER @ GADGU REWARDEE OF RS.1 LAC ALONGWITH HIS ASSOCIATE RAJIV DAHIYA @ RAJU ARRESTED