दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं दिल्ली जल बोर्ड के सी.ई.ओ. के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिये
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. और सफाई कर्मचारी यूनियनों ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन श्री मनहर झाला एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग वाइस चेयरमैन श्री हंसराज हंस से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की
पांच सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
पांच सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौत के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा
नई दिल्ली, 11 सितम्बर। रविवार को दिल्ली के मोती नगर के डीएलएफ के के पी टावर में सीवर की सफाई करते हुये जहरीली गेस की चपेट में आकर 5 सफाई कर्मचारियांे की मौत के बाद आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, भाजपा करोल बाग जिला अध्यक्ष श्री भारत भूषण मदान, निगम पार्षद सुश्री सुनीता मिश्रा, श्री विपिन मल्होत्रा, श्री रमेश बाल्मीकि के साथ डीएलएफ जाकर, जहां यह दर्दनाक हादसा हुआ वहां पर स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. और सफाई कर्मचारी यूनियनों से कारणों को जानने के लिए मुलाकात की।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि गत वर्षों में सफाई कर्मचारियों की दर्दनाक मौतों के बावजूद भी मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोई सबक नहीं ली। पिछले वर्ष मेनुअल सीवर एवं सेप्टिक टैंक पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी अपनी रोजी-रोटी के लिए अभी भी मेनुअल काम करने पर मजबूर हैं। एक वर्ष बाद भी सफाई मजदूरों को सुरक्षा नियमों की टेªनिंग और नई मशीनें उपलब्ध कराने का वायदा एक छलावा ही साबित हुआ।
श्री तिवारी ने कहा कि 5 सफाई कर्मचारियों की मौत को सिर्फ एक हादसा ही नहीं मानना चाहिये इनकी हत्या के जिम्मेवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं और उन्होंने मौके पर आये राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री मनहर झाला, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के वाइज चेयरमैन श्री हंसराज हंस के समक्ष यह मांग रखी कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे के बावजूद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल न तो घटना का जायजा लेने पहुंचे न ही शोक संतप्त के परिजनों से मिलने पहुंचे। इससे जाहिर होता है कि कहीं न कहीं इस निजी कम्पनी से मिलीभगत है और इस मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। वहां पर उपस्थित स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. एवं सफाई कर्मचारी यूनियन व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्री मनोज तिवारी की मांग का समर्थन किया और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई का आग्रह किया।
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन श्री मनहर झाला एवं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन श्री हंसराज हंस ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन और सी.ई.ओ. को सम्मन किया जायेगा और लापरवाही के कारण हुई मृत्यु के चलते उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी और सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगां
Comments
Post a Comment