अजय माकन के नेतृत्व गैर कानूनी सीलिंग के खिलाफ चलाए जा रहे न्याय युद्ध को मिले अभूतपूर्व जनसमर्थन से गदगद कांग्रेस ने लड़ाई तेज की
· गैर कानूनी सीलिंग के कारण बिहार मूल के बेरोजगार हुए मजदूर श्रीराम महतों के आत्महत्या करने से मामला गरमाया ।
· 9 सितम्बर को ‘‘न्याय युद्ध’’ के दूसरे चरण में त्रिनगर में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली होगी- मुकेश शर्मा
· कांग्रेस ने गैर कानूनी सीलिंग से प्रभावित लोगों से अपील की कि वो आत्महत्या जैसा कदम न उठाने और संकट की इस घड़ी में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की ।
नई दिल्ली, 7 सितम्बर, 2018- राजधानी में गैर कानूनी सीलिंग के खिलाफ कांग्रेस द्वारा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में शुरु किए गए ‘‘न्याय युद्ध’’को मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन से गदगद पार्टी ने आज ‘‘न्याय युद्ध’’ को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने का निर्णय लिया है। अभियान समिति के संयोजक व पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मुकेश शर्मा ने आज घोषणा की कि ‘‘न्याय युद्ध’’ के दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी चाॅदनी चैक संसदीय क्षेत्र के त्रिनगर में रविवार 9 सितम्बर को सायं 4 बजे भाजपा व आप पार्टी के खिलाफ हल्ला बोलेगी।
‘‘न्याय युद्ध’’ के अन्तर्गत इस हल्ला बोल रैली की अध्यक्षता त्रिनगर से पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज करेंगे। पिछले 5 दिन से श्री भारद्वाज लगातार इस हल्ला बोल रैली की तैयारियों में जुटे हुए है। पूरे त्रिनगर क्षेत्र में गैर कानूनी सीलिंग के खिलाफ न केवल जबरदस्त रोष है बल्कि लोग किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार है।
श्री मुकेश शर्मा ने जारी एक बयान में कहा कि गैर कानूनी सीलिंग रुपी ‘‘अजगर’’ न केवल लोगों के रोजगार निगल रहा है बल्कि आप पार्टी व भाजपा के इस अजगर ने अब साक्षात लोगों को निगलना शुरु कर दिया है। उन्होंने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि त्रिनगर क्षेत्र में बिहार के रहने वाले श्रीराम मेहतो नाम के एक मजदूर ने गैर कानूनी सीलिंग के चलते तंग होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने इस घटना पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि राजधानी में लोग ऐसा कदम उठा रहे है, उसके बावजूद भी भाजपा व आप पार्टी का गैर कानूनी सीलिंग मुद्दे पर चुप्पी साधे रखना यह साबित करता है कि यह सीलिंग दोनो दलों की सहमति से हो रही है। उन्होंने कहा कि हालाकि कांग्रेस पार्टी आत्महत्या जैसे कदम को जायज नही ठहराती है। उन्होंने गैर कानूनी सीलिंग से प्रभावित लोगों से अपील की कि वे ऐसा कदम न उठाऐं।
श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि त्रिनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम ने न केवल कानून की धज्जियां उड़ा दी है बल्कि ऐसी सम्पतियों को भी सील किया जा रहा है जहां से औद्योगिक इकाईयां स्थानांतरित हो चुकी है। इतना ही नही मामला यहां तक भी है कि गैर कानूनी सीलिंग की आड़ में यदि आप रिश्वत नही देंगे तो सीलिंग के साथ-साथ आपको पिछला कन्वर्जन शुल्क और उस पर 54 प्रतिशत सरचार्ज भी देना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि करोड़ो रुपये अवैध रुप से इक्ट्ठे किये जा रहे है। श्री शर्मा ने कहा कि त्रिनगर में हर दूसरे घर में लोग घरेलू उद्योग से जुड़े हुए है। प्रशासन व निगम के इस दमनकारी रवैये के कारण लोग बेरोजगार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे है।
श्री मुकेश शर्मा ने कहा कि 9 सित्म्बर को कांग्रेस पार्टी 70% प्रतिशत औद्योगिक ईकाईयों वाले क्षेत्रों को स्थाई तौर पर औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कांग्रेस पार्टी, भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम द्वारा कन्वर्जन शुल्क व पार्किंग के नाम पर मचाई जा रही सरकारी लूट के खिलाफ जोरदार हल्ला बोलेगी। उन्होंने कहा कि जिस समय 2000 से अधिक सड़कों को कमर्शियल करने का फैसला किया गया था, उस समय यह तय हुआ था कि 10 साल के बाद कोई कन्वर्जन शुल्क नही लिया जाएगा। लेकिन आज उस फैसले को पलटा जा रहा है और लोगों से फिर 54 प्रतिशत जुर्माने के साथ कन्वर्जन शुल्क की मांग की जा रही है।
श्री मुकेश शर्मा ने यह भी कहा कि श्री अजय माकन ने बाकायदा मास्टर प्लान में दिल्ली की औद्योगिक इकाईयों को बचाने के लिए केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री रहते हुए तमाम प्रावधान कराए थे। लेकिन आज भाजपा व आप पार्टी ‘‘कानूनी सुरक्षा कवच’’ मास्टर प्लान को भी मानने के लिए तैयार नही है। उन्होंने याद दिलाया कि श्री माकन ने 2006 में सांसद रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार होने के बावजूद भी पश्चिमी दिल्ली के ख्याला में प्रशासन द्वारा लगाई गई सील को अपने हाथ से हथौड़ा मारकर तौड़ दिया था और उसके बाद दिल्ली में मचे बवाल के बाद कांग्रेस पार्टी ही गैर प्रदूषित औद्योगिक इकाईयों और दुकानों को सीलिंग से बचाने के लिए अध्यादेश लाई थी।
श्री मुकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि बवाना औद्योगिक क्षेत्र जो कांग्रेस सरकार ने बसाया था वहां भी आज लोगों को नोटिस देकर बड़ा घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उन सभी पलाटों को भी फ्रीहोल्ड करने की अपनी मांग को प्रभावी ढंग से रखेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि त्रिनगर की हल्ला बोल रैली में गैर कानूनी सीलिंग से प्रभावित हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोग गुस्से में है और जोरदार तरीके से इस गैर कानूनी सीलिंग का विरोध कर रहे है।
श्री मुकेश शर्मा ने एक बार फिर लोगो से अपील की है कि वो आत्महत्या जैसा कोई कदम न उठाये और संकट की इस घड़ी में शांति बनाए रखें। उन्होंने आज दौहराया कि कांग्रेस पार्टी गैर कानूनी सीलिंग से प्रभावित 25 लाख से भी अधिक लोगों को राहत दिलवाने के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि जैसे-जैस यह लड़ाई आगे बढ़ेगी इसका हल निकलेगा और अंत में जनता की जीत होगी।
Comments
Post a Comment