किसकी शह पर सचिवालय में की गई मंत्री के साथ मारपीट? कौन सी राजनीतिक शक्तियां हैं इसके पीछे?
सचिवालय जैसी बेहद सुरक्षित इमारत में कैसे घुसे वो मारपीट करने वाले लोग, कौन थे वो लोग ? AAP सरकार ने अफ़सर से पूछा था- दिल्ली की जनता को राशन क्यों नहीं मिल रहा?जनता परेशान है मुख्य सचिव ने कहा – जनता और जनता की सरकार को जवाब नहीं दूंगा, LG को जवाब दूंगा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पक्षपात करते हुए जांच कराने से पहले ही AAP को दोषी ठहराया राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष खेतान ने कहा कि ‘आज मैं करीब एक बजे के आस-पास सचिवालय पहुंचा, जैसे ही मैं लिफ्ट के पास गया तो मैंने देखा कि वहां तकरीबन 150 लोगों का हुजूम जमा था जो ‘बीजेपी ज़िदाबाद’ के नारे लगा रहे थे, वो मेरी तरफ़ दौड़े तो मेरा व्यक्तिगत स्टाफ़ और मेरा पीएसओ मुझे पिछली तरफ़ की लिफ्ट पर ले गए लेकिन फिर अचानक ने लिफ्ट में से 30-35 लोग निकले और वो लोग मेरी तरफ़ भागे, मेरे साथ मेरा स्टाफ़ था, उन्होंने मुझे बचाया, इन सबके बीच मेरे स्टाफ़ को चोट आईं, लिफ्टमैन को भी मुक्के मारे गए, मैं मुशिकल...