2जी के मामले में भाजपा व अन्य राजनीतिज्ञों ने कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की थी, जो न्यायालय के निर्णय के बाद बेनकाब हो गई।- अजय माकन
· माननीय न्यायालय ने अपने निर्णय में साफ कहा है कि 2जी का मामला सार्वजनिक परिकल्पना तथा गपशप पर आधारित था। - अजय माकन
· 2जी का मुकद्मा माननीय सर्वोच्च न्यायाल की देखरेख में चला और जो भी फैसला न्यायालय ने दिया है वह न्याय संगत है जिस पर उंगली नही उठाई जा सकती। - अजय माकन
· भाजपा और केजरीवाल देश से माफी मांगे क्योंकि इन दोनो ने मिलकर 2जी को लेकर देश को गुमराह किया था।- अजय माकन
· संसद में हमारे नेता और सांसद 2जी को लेकर लड़ाई लड़ रहे है और हम संसद के बाहर सड़क पर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुचा कर रहेंगे। - अजय माकन
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर, 2017 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अजय माकन की अगुवाई में आज कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने 2जी केस में आए निर्णय को लेकर भाजपा के खिलाफ संसद तक मार्च का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री अजय माकन ने कहा कि 2जी के मामले में भाजपा व अन्य राजनीतिज्ञों ने कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की थी, जो न्यायालय के निर्णय के बाद बेनकाब हो गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि माननीय न्यायालय ने अपने निर्णय में साफ कहा है कि 2जी का मामला सार्वजनिक परिकल्पना तथा गपशप पर आधारित था और उसमें किसी भी प्रकार की न तो सच्चाई थी और न ही भ्रष्टाचार के सबूत थे।
विरोध मार्च में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा पूर्व सांसद सज्जन कुमार, रमेश कुमार, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री डॉ नरेन्द्र नाथ, डॉ योगानंद शास्त्री, पूर्व विधायक सर्वश्री जय किशन, वीर सिंह धींगान, मतीन अहमद, विजय लोचव, ब्रह्म यादव, चतर सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार, नार्थ दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त, निगम पार्षद रिंकू, प्रेरणा सिंह, मदन खोरवाल, मुख्य मीडिया काआर्डिनेटर मेहदी माजिद, मीडिया काआर्डिनेटर शिवम भगत प्रदीप शर्मा, राजेश चैहान, अमन पंवार, जगजीवन शर्मा, कैलाश जैन, जगप्रवेश कुमार, अब्दुल वाहिद सहित सभी निगम पार्षद शामिल थे।
विरोध प्रदर्शन में जिला व ब्लाक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर भाजपा-विनोद राय ने रचा खेल - न्यायालय ने किया फेल, भाजपा-विनोद राय ने खोदी खाई -खुद ही गिर गए भाजपाई, 2जी स्कैम हुआ हवा हवाई -मोदी जी ने मुह की खाई, भाजपा-विनोद राय ने बहकाया- 2जी का सच सामने आया,ये झूठी सरकार है-मोदी जिसका सरदार है, विनोद राय को बरखास्त करो-बरखास्त करो, बरखास्त करो, भाजपा-विनोद राय ने षड़यंत्र रचाया-2जी में घोटाला नजर न आया, नरेन्द्र मोदी माफी मांगो-माफी मांगो, माफी मांगो आदि नारे लगा रहे थे। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बेरिकेट पार करने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया।
श्री माकन ने कहा कि उस समय के तत्कालीन कम्प्ट्रोलर आॅडिटर जनरल ने कहा था कि 2जी के अन्तर्गत 1,76,000 करोड़ का घोटाला हुआ था। दूसरी ओर सीबीआई ने न्यायालय के सामने बोला था कि 2जी में 31,000 करोड़ का घोटाला हुआ था, वहीं सीएजी के अन्य अधिकारी ने यह कहा था कि इसमें 36,000 करोड़ का घोटाला था। और अब न्यायालय ने अपने निर्णय में कह दिया कि 2जी में कोई घोटाला नही हुआ। अर्थात भाजपा व उनके साथियों ने मिलकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की थी। परंतु न्यायालय के निर्णय के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है।
श्री माकन ने कहा कि 2जी का मुकद्मा 7 वर्ष तक चला परंतु एक भी गवाही ऐसी सामने नही आई जो यह कह सकी कि 2जी में कोई घोटाला हुआ है। श्री माकन ने कहा कि 2जी का मुकद्मा माननीय सर्वोच्च न्यायाल की देखरेख में चला और इस मुकद्में की पैरवी करने वाले सरकारी वकील भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने नियुक्त किए थे। अर्थात जो भी फैसला आया है वह न्यायसंगत है, जिस पर उंगली नही उठाई जा सकती।
श्री माकन ने कहा कि भाजपा और केजरीवाल देश से माफी मांगे क्योंकि इन दोनो ने मिलकर 2जी को लेकर देश को गुमराह किया था।
श्री माकन ने कहा कि फस्र्ट कम-फस्र्ट सर्व की नीति 1999 एनडीए के शासनकाल में बनाई गई थी जिसके तहत 22 लाइसेंस दिए गए थे। श्री माकन ने कहा कि डा0 मनमोहन सिंह जी ने2007 में यह कहा कि फस्र्ट कम-फस्र्ट सर्व की नीति नही होनी चाहिए और इसकी जगह नीलामी होनी चाहिए। परंतु टी.आर.ए.आई. के चैयरमेन ने इसका विरोध किया था। श्री माकन ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के वर्तमान के प्रींसिपल सेक्रेटरी ने कहा था कि फस्र्ट कम-फस्र्ट सर्व की नीति होनी चाहिए और इसकी जगह नीलामी नही होनी चाहिए।
श्री माकन ने कहा कि 2जी पर कोर्ट के निर्णय के बाद यह साबित हो जाता है कि अन्ना हजारे और भाजपा ने मिलकर कांग्रेस के खिलाफ 2जी को लेकर जो दुष्प्रचार किया था वह केवल राजनीतिक लाभ को प्राप्त करने के लिए कहा था।
श्री माकन ने कहा कि संसद में हमारे नेता और सांसद 2जी को लेकर लड़ाई लड़ रहे है और हम संसद के बाहर सड़क पर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुचा कर रहेंगे। श्री माकन ने कहा कि आज हमारी इस लड़ाई की शुरुआत है, जो कि आगे भी जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment