दिल्ली भाजपा उच्चतम न्यायालय द्वारा तीन तलाक पर दिये गये फैसले का स्वागत करती है और सांप्रदायिक तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को इस निर्णय से सबक लेना चाहिये
इमरान हुसैन का सांप्रदायिक पोस्टर और अल्का लाम्बा का झूठा ट्वीट केजरीवाल पार्टी को गंदे चुनाव अभियान का हिस्सा है और निर्वाचन आयोग को आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में किये गये ऐसे ही प्रयासों जिसमें उसका पर्दाफाश हुआ था, को ध्यान में रखते हुये कार्यवाही करनी चाहिये -मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 22 अगस्त। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल दोहरे और संशयात्मक चुनाव अभियान चलाने और अपने राजनीतिक विरोधियों की छवि को धूमिल करने के लिये निराधार आरोप लगाने में माहिर हैं। कल बवाना में सांप्रदायिक पोस्टर लगाकर अथवा विधायक अल्का लाम्बा द्वारा झूठे टी.वी. सर्वेक्षण का ट्वीट करके यह दिखाना कि आम आदमी पार्टी को बढ़त हासिल है, केजरीवाल की पुरानी चाल का ही एक नमूना है। गोवा और पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने इसी प्रकार की चाल चली थी किन्तु वे असफल हुये।
वास्तव में अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक विकास आरोप लगाने और झूठ की राजनीति पर आधारित है। वर्ष 2013 या 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव हों या हाल ही में हुये नगर निगम चुनाव हों अथवा दिल्ली विश्वविघालय के चुनाव हो, केजरीवाल की पार्टी ने झूठे सर्वेक्षण और विकृत चित्रों के पोस्टर दिल्ली की दीवारों पर लगाकर प्रचार किये। इसी प्रकार अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नितिन गडकरी, श्री अरूण जेटली, श्री अवतार सिंह भडाना या श्री सतीश उपाध्याय पर आरोप लगाने की राजनीति की।
पूर्व में वर्ष 2013 और 2015 में अरविंद केजरीवाल अपनी गंदी राजनीति में सफल हुये लेकिन उसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ, राजौरी गार्डन उपचुनाव या नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
इसी प्रकार दिल्ली और देश के लोगों ने केजरीवाल को श्री नितिन गडकरी पर आरोप लगाकर माफी मांगते हुये देखा और अब श्री अवतार सिंह भडाना के मामले में कल ही पीछे हट गये जबकि श्री अरूण जेटली के मामले में ऐसा लगता है कि केजरीवाल पर आगे मुकदमा चलेगा।
पूर्वोक्त को ध्यान में रखते हुये यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि पिछले सप्ताह विधायक अल्का लाम्बा द्वारा बवाना चुनाव में आम आदमी पार्टी को बढत दिखाने वाले एक टी.वी. चैनल के माध्यम से झूठे चित्र दिखाना और कल ही मुस्लिम वोटों के लिये सांप्रदायिक ध्रुविकरण करने के लिये पोस्टर लगाना अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की गंदी राजनीति का हिस्सा है।
जिस प्रकार विधायक अल्का लाम्बा ने अनजान होने का बहाना बनाया और झूठे ट्वीट के लिये मासूम बनकर माफी मांगी और जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने भाजपा की शिकायत के एक दिन बाद सांप्रदायिक अपील के पोस्टर में जिस पर केजरीवाल और इमरान हुसैन दोनों के ही चित्र थे अपना हाथ न होने का दावा किया, एक ही जैसे दिखे हैं। विधायक अल्का लाम्बा और इमरान हुसैन दोनों ही मामलों में आम आदमी पार्टी का पर्दाफाश हो गया है और बवाना चुनाव में इससे संबंधित कोई भी बहाना नहीं चलेगा, जहां आम आदमी पार्टी की करारी हार होने वाली है। श्री तिवारी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आम आदमी पार्टी के पूर्व चुनाव अभियान को देखते हुये इस मामले का सम्पूर्ण संज्ञान लेना चाहिये और आम आदमी पार्टी को बवाना चुनाव के अयोग्य घोषित करना चाहिये।
तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय का यह फैसला महिला जगत का बड़ा सम्मान है और आज के दिन को महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिये - मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 22 अगस्त। तीन तलाक पर माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने महिला जगत का बड़ा सम्मान बताया है। उनका कहना है कि यह दिन महिला दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिये ताकि इस दिन भारतीय मुस्लिम महिलाओं को मिले सम्मान की प्रेरणा समाज को हमेशा मिलती रहे और हम सभी इस दिन नारी उत्थान, उसके सम्मान को प्रतिष्ठित करने की दिशा में लगातार काम करते रहें।
आज यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये श्री तिवारी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास“ से जोड़ते हुये कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा मुस्लिम महिलाओं की इस पीड़ा को सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया है। यह फैसला सच में उनके विचारों को शक्ति प्रदान करने वाला है। समाज में इसकी वहल से “सबका साथ, सबका विकास“ से भारतीय मुस्लिम महिला वंचित न रह सकें। उनकी प्रगति और प्रतिष्ठा एक भारतीय नारी के रूप में प्रतिष्ठित रहे, उस सोच को आज के इस फैसले से गति मिलेगी।
इस फैसले पर कांग्रेस और केजरीवाल के विचार को श्री तिवारी ने दकियानूसी करार देते हुये कहा कि नारी उत्पीड़न पर लगे इस विराम पर कांग्रेस ने कहा कि वह सोच समझकर बोलेगी और केजरीवाल सन्नाटे में आ गये। इससे बड़ा नारी का अपमान क्या हो सकता है? हर वक्त तुष्टिकरण की ओछी राजनीति कांग्रेस और केजरी की नियति बन गई है। हालांकि आज श्री तिवारी ने केजरीवाल को दिल्ली के ज्वलंत मुद्दे पर जबरदस्त ढंग से घेरते हुये कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है। एक सवाल का जवाब देते हुये उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने तीन तलाक को गैर-बराबरी, गैर-संवैधानिक, गैर-कानूनी, गैर-कुरानिक और गैर-इस्लामिक बताया है। नारी उत्पीड़न को सदियों से औजार बने तलाक पर माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय सम्पूर्ण नारी जगत को सम्मान और प्रतिष्ठा देने वाला है।
Comments
Post a Comment