श्रीमती शीला दीक्षित की पुनीत स्मृति में राजीव भवन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन।
पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दिवंगत
श्रीमती शीला दीक्षित को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में श्रीमती शीला दीक्षित के नाम पर सभागार का नामकरण।
नई दिल्ली, 04, अगस्त, 2019 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में पूर्व अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में उमड़े विशाल जनसमूह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि श्रीमती शीला दीक्षित कांग्रेस की ही नही अपितु सम्पूर्ण दिल्ली के लोगों के दिलों में रची बसी थीं। श्रद्धाजंलि सभा में हजारों की संख्या में आये आगंतुकों ने अपनी प्रिय नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करी। सभी के चेहरों की भावभंगिमा बता रही थी कि आज भी श्रीमती शीला दीक्षित के प्रति उनकी निष्ठा, प्यार और विश्वास उनके दिलों में मौजूद है।
श्रद्धाजंलि सभा में विशेष रुप से पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर, अखिल भारतीय कांग्रेस कांग्रेस के कार्यसमिति के सदस्य श्री ऐ0के0 एंटनी, श्री गुलाम नबी आजाद, श्री प्रमोद तिवारी और सचिव श्री कुलजीत सिंह नागरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हारुन यूसूफ, श्री देवेन्द्र यादव, श्री राजेश लिलौठिया ने उनकी तस्वीर के आगे दीप जलाया। अन्य महत्वपूर्ण लोगों में पूर्व सांसद व पूर्व अध्यक्ष श्री जय प्रकाश अग्रवाल, श्री अजय माकन, श्री सुभाष चौपड़ा, श्री अरविन्दर सिंह लवली, श्री जगदीश टाईटलर, श्री महाबल मिश्रा, श्री रमेश कुमार, श्री जे.के. जैन, चौ0 तारीफ सिंह, श्री उदित राज, श्रीमती कृष्णा तीरथ, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघल, श्री रमाकांत गोस्वामी, डा0 ए0के0वालिया, श्रीमती किरण वालिया, डा0 नरेन्द्र नाथ, प्रदेश प्रवक्ता श्री जितेन्द्र कुमार कोचर, श्री हरनाम सिंह, श्री रोहित मनचंदा, सहित कांग्रेस सेवादल एवं हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी दिवंगत नेता का पुनीत स्मरण करने को सम्मिलित हुए।
श्रद्धाजंलि सभा में श्रीमती शीला दीक्षित के जीवन से संबधित एक वृत्तचित्र दिखाया गया तथा प्रसिद्ध भजन गायक डागर घराने के पदमश्री उस्ताद वासिफउ्दीन डागर ने अपने साथियों सहित द्रुपद राग का गायन किया और रागियो द्वारा शबद गुरबाणी का आयोजन किया गया।
श्रद्धाजंलि सभा के पश्चात श्री गुलाम नबी आजाद ने राजीव भवन में श्रीमती शीला दीक्षित के नाम पर भू-तल पर स्थित सभागार का नामकरण शीला दीक्षित जी के नाम पर करा गया।
श्रद्धाजंलि सभा में मौजूद श्रीमती शीला दीक्षित के पुत्र एवं पूर्व सांसद श्री संदीप दीक्षित, पुत्रवधु श्रीमती मोना दीक्षित, सुपुत्री सुश्री लतिका, उनकी बहन श्रीमती रमा धवन ने सभी आगंतुको का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment