नोटिस व चालानों और सिलिग से जूझ रही है दिल्ली छावनी की जनता - अजय माकन
नई दिल्ली, 12 अप्रैल, 2018 दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय माकन ने कहा कि दिल्ली छावनी में भाजपा और आम आदमी पार्टी की मिलीभगत से दिल्ली कैंट की जनता त्राहिमाम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है वहीं केन्द्र व दिल्ली कैंट में बीजपी का बहुमत है। लगातार पड़ रही सीलिंग की मार पर आप और बीजेपी दोना मौन हैं और तमाशा देख रहे हैं। श्री माकन ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम पर जिस तरीके से लगातार दिल्ली छावनी की जनता से टैक्स वसूला जा रहा है वह महंगाई की इस मार के वक्त में जनता पर भारी बोझ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली छावनी परिषद के अधिकारियों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है जिनके द्वारा बेहिसाब चालान काटे जा रहे हैं। श्री माकन ने कहा कि इन सबके उपर दिल्ली छावनी परिषद् के पांच गांव की जनता के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के अधिकार को बचाने के लिए बीजेपी सरकार की और से रत्ती भर भी कोशिश नही की जा रही और न ही दिल्ली की आप सरकार दिल्ली छावनी की जनता की सुध ले रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली छावनी की जनता का जीवन दुखद स्वप्न बना दिया है
इन तमाम मुद्दो को लेकर हमेशा जनता की आवाज उठाने वाली कांग्रेस पार्टी ने आज वीरवार 12 अप्रैल को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली छावनी परिषद पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसका आयोजन दिल्ली छावनी के पार्षद संदीप तंवर ने किया।
श्री अजय माकन ने कहा की दिल्ली छावनी की जनता नोटिस और चालान से जूझ रही है जिसकी वजह बीजेपी और आम आदमी पार्टी की नकारा कार्यशैली है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली छावनी की जनता को बेवजह परेशान और आतंकित करने वाली इन नीतियों को वापिस लेने की पुरजोर मांग करते हैं।
वहीं दिल्ली छावनी से कांग्रेस के पार्षद संदीप तंवर ने कहा की दिल्ली छावनी की जनता अपनी परेशानियां लेकर लगातार आ रही है लेकिन दिल्ली छावनी और केंद्र में बहुमत होने के बावजूद बीजेपी जनता को राहत दिलाना तो दूर नित नए नियम कायदों से जनता का जीवन दूभर कर रही है। प्रदर्शनकारियों में प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय माकन के अलावा पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा, छावनी से अनिल तंवर रतन लाल अनिल लाल अभिषेक सागवान परवीन अरोड़ा संदीप गांधी संजय चौधरी दीप सुशीला देवी अंकित जैन अरूण जैन अमित उजजैनवाल दीपक वालिया सीताराम तंवर सोयूज़ तंवर रवि सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments
Post a Comment