Posts

Showing posts from July, 2014

उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री योगेन्द्र चान्दोलिया ने हिन्दूराव अस्पताल में किया डाक्टर्स इंफार्मेशन वेबसाइट एवं एसएमएस सेवा का उद्घाटन

Image
उत्तरी दिल्ली के महापौर, श्री योगेन्द्र चान्दोलिया ने आज उत्तरी दिल्ली के हिन्दूराव अस्पताल में डाक्टर्स इंफार्मेशन वेबसाइट एवं एसएमएस सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री मोहन प्रसाद भारद्वाज; सदन की नेता, सुश्री मीरा अग्रवाल; विपक्ष के नेता, श्री मुकेश गोयल; चिकित्सा सहायता एवं जन स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष, श्री गुलाब सिंह राठौर; अस्पताल प्रशासन के निदेशक, डाॅ. डी0के0 सेठ; स्थानीय पार्षद, श्री राजपाल राणा; आयुक्त, श्री प्रवीण गुप्ता; अति0 आयुक्त (स्वास्थ्य एवं सूचना प्रौद्योगिकी), डा0 दिलराज कौर; सिविल लाइन्स क्षेत्र के उपायुक्त, श्री विजय सिंह बिधूड़ी सहित अन्य विभागों के कई उच्चाधिकारीगण भी मौजूद थे।         महापौर, श्री चान्दोलिया ने हिन्दूराव अस्पताल की वेबसाइट एवं एसएमएस सेवा आरम्भ करने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं अस्पताल प्रशासन को बधाई दी। इस वेबसाइट की सहायता से अस्पताल में उपलब्ध सुविधायें जैसे कि डाॅक्टर, उनके कार्य के समय, उनकी स्थिति एवं कमरा नम्बर तथा उपलब्ध सेवाओं आदि की जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इ...

Glowing tributes paid to freedom fighter and first Deputy Mayor of Delhi Sh. Ram Charan Aggarwal

Image
Glowing tributes were paid to freedom fighter and first Deputy Mayor of Delhi Sh. Ram Charan Aggarwal. North Delhi Mayor Mr. Yogender Chandolia , Leader of Opposition of North Delhi Municipal Corporation Mr. Mukesh Goel; son of Ram Charan Aggarwal and former MP Mr. Jai Prakash Aggarwal; and Chairman of City Zone Ward Committee Mr. Ramesh Dutta on the occasion of his 37 th death anniversary. They garlanded the statue of Mr. Ram Charan Agagrwal’s statue at Bahadur Shah Jafar Marg.    Area councillors Mr. Taj Mohammed, Ms. Aman Tyagi, Ms. Tilotma Chaudhary, Ms. Guddi Devi, Ms. Rinku and many other leaders were also present on this occasion who paid glowing tributes to Sh. Ram Charan Agagrwal. Mr Mukesh Goel said that Sh. Ram Charan Aggarwal was a great leader. He went to jail several times in the freedom struggle.  Mr. Goel said that Ram Charan Agagrwal represented true culture of Delhi as he belonged to the walled city.  स्वतंत्रत...

करोल बाग जोन में अवैध निर्माण एवं अवैध मोबाईल टावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

Image
उत्तरी दिल्ली नगर निगम करोल बाग वार्डस समिति के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने करोल बाग जोन में अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध मोबाईल टाॅवरस के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । राजेश भाटिया ने बताया कि जोन के सभी जूनियर इंजिनियर, सहायक अभियंताओं, कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये गये हैं कि किसी के भी दबाव में या लालच में आये बिना अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये ।      राजेश भाटिया ने बताया कि पिछले 50 दिनों में करोल बाग में 126 संपत्तियों के अवैध निर्माण बुक किये गये । पहले से बुक 7 संपत्तियों में तथा 37 ऐसी संपत्तियों में जिनमें निर्माण कार्य जारी था उसमें निर्माण ढहाया गया है । 21 ऐसी संपत्तियां जिनमें तुरंत अवैध निर्माण गिराना संभव नहीं था उनको सील किया गया है । 35 संपत्तियों की पहचान की गई जिनमें नियमों के विरूद्ध व्यावसायिक गतिविधियां जारी थी, उनको दुरूपयोग रोकने के नोटिस दिये गये है । इसके अलावा 514 ऐसी संपत्तियां जिनके निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं हो रहा था उन्हें तुरंत निर्माण कार्य रोकने के नोटिस जारी किय...

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर, आंदोलनरत गेस्ट टीचरों की सभी मांगों की अनदेखी

Image
पिछले सत्र की तरह दिहाड़ी आधार पर मामूली वेतन, आवेदक की आयु सीमा घटाई, एमसीडी और सर्व शिक्षा अभियान में वेतन करीब दोगुणा, गेस्ट ने शिक्षा निदेशक कार्यालय पर किया प्रदर्शन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने भी नहीं दिया ठोस आश्वासन दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले कई साल से गेस्ट टीचर के तौर पर कार्य कर रहे हजारों अध्यापकों के साथ एक बार फिर धोखा हुआ है। यूनिट्ी फाॅर डवलपमेंट के अध्यक्ष आनंद राणा ने कहा है कि उपराज्यपाल श्री नजीब जंग ने गेस्ट टीचरों की जायज मांगों को ठुकरा कर अन्याय किया है। दूसरी तरफ 21जुलाई को गेस्ट टीचरों का आमरण अनशन खत्म करवाते समय दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने सभी मांगों को जायज करार देते हुए पूरा करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन हुआ बिलकुल उलटा। बुधवार को शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर से गुस्सायें गेस्ट टीचरों ने पुराना सचिवालय स्थित शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बाद में गेस्ट टीचर दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में श्री उपाध्याय से मिले लेकिन उन्होंने ठोस जवाब नहीं दिया। पिछले करीब 23 दिन से स्कूलों में अपनी नियुक्ति ...

North Delhi Municipal Corporation fined eight parking contractors

Image
North Delhi Municipal Corporation fined eight parking contractors for twelve sites in Karol Bagh Zone with penalty of Rs. 5.52 laks for violations in managing the parking lots. During the inspection, it was found that contractors were not complying with the terms and conditions of the contract. The parking did not have proper demarcation with yellow paint for allotted parking area, parking staff was not wearing uniforms and parking fee receipt were not issued through hand handled devices. Details of contractors and parking sites: sl.no Contractor Name Name of Parking Fine imposed 1.        K.S. Chauhan Karampura Commercial Complex 26950 2.        K.S. Chauhan Pilli Building to Saraswati Marg, Ravi Raj Kulfiwala, WEA Karol Bagh 103...