SDMC सीलिंग: निगरानी समिति से AAP का प्रतिनिधिमंडल मिला निगरानी समिति ने दी कन्वर्जन चार्ज जमा कराने में राहत आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल दुकानों की सीलिंग के संबंधी मुद्दे को लेकर कोर्ट द्वारा बनाई गई निगरानी समिति से मिला। पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक अजय दत्त, नरेश यादव, मदन लाल, करतार सिंह तवर, जरनैल सिंह, एसडीएमसी में नेता विपक्ष और पार्षद रमेश मटियाला और पार्टी के 10पार्षद शामिल रहे। पार्टी के विधायक मदनलाल ने कहा कि ‘हमने अनुरोध किया कि दिल्ली के व्यापारी सीलिंग के डर से बेहद दबाव में हैं, ये सभी व्यापारी कोर्ट के उस आदेश से राहत चाहते हैं कि जिसके तहत उनकी दुकानों और गोदामों को सील किया जा रहा है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने समिति से निम्नानुसार अनुरोध किया- 1. कन्वर्जन शुल्क की भुगतान तिथि में राहत दी जानी चाहिए। जिसे मानते हुए समिति इसमें 3 1 दिसम्बर से 15 जनवरी तक राहत देने पर सहमत हो गई 2. छोटे व्यापारी और छोटे दुकानदार को इस सीलिंग से परेशान ना किया जाए ...
Posts
Showing posts from 2017
सीलिंग से राहत की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा, नगर निगम एवं व्यापारिक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से मिला
- Get link
- X
- Other Apps
दिल्ली के नागरिकों एवं व्यापारियों के लिए सीलिंग से राहत की मांग को लेकर दिल्ली प्रदेश भाजपा, नगर निगम एवं व्यापारिक नेताओं का प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री से मिला नई दिल्ली, 29 दिसम्बर। दिल्ली भाजपा नेताओं, नगर निगम नेताओं एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज सायं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से मिला और दिल्ली लाॅज़ (स्पेशल प्रोवीजन एक्ट-2017) लाकर दिल्ली के नागरिकों एवं व्यापारियों को राहत देने पर धन्यवाद देते हुये उनका ध्यान भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित माॅनिटरिंग कमेटी द्वारा चलाये जा रहे सीलिंग अभियान से नागरिकों एवं व्यापारियों को हो रही परेशानियों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। प्रतिनिधिमंडल ने आज केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली में भारत सरकार द्वारा स्थापित मार्किटों पर लागू कनवर्जन चार्ज घटाकर 22000 रूपये करने के लिए भी केन्द्रीय मंत्री का धन्यवाद किया। श्री विजेन्द्र गुप्ता के अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली भाजपा नेता श्री कुलजीत सिंह च...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पानी की दरों में 20 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी करके मुफ्त पानी देने का झूठा प्रचार करके लोगों को गुमराह कर रही है- अजय माकन
- Get link
- X
- Other Apps
· आप पार्टी की दिल्ली सरकार ने तीन वर्षों में पानी की दरों में 30 प्रतिशत की वृद्धि करके केवल 8 प्रतिशत लोगों को सब्सिडी दे रही है जबकि 50 लाख घरों के अनुपात में 92 प्रतिशत लोग बढ़ी हुई दरों से प्रभावित हो रहे है- अजय माकन · दिल्ली कांग्रेस केजरीवाल सरकार द्वारा पानी की दरों पर सब्सिडी के झूठे प्रचार के खिलाफ 1 जनवरी 2018 के बाद आंदोलन करेगी - अजय माकन · श्री माकन ने केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को कन्वर्जन शुल्क को आवासीय से व्यवसायिक की 10 से 100 प्रतिशत करने को लेकर पत्र लिख। · यदि 1 जून 2014 के बिल में संशोधन करके उसकी तारीख 1 जून 2017 नही की गई तो दिल्ली में शहरीकृत गांव और अनाधिकृत कालोनियों में बड़े स्तर पर तोड़फोड़ होग...
- Get link
- X
- Other Apps
2 जी के मामले में भाजपा व अन्य राजनीतिज्ञों ने कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की थी , जो न्यायालय के निर्णय के बाद बेनकाब हो गई।- अजय माकन · माननीय न्यायालय ने अपने निर्णय में साफ कहा है कि 2 जी का मामला सार्वजनिक परिकल्पना तथा गपशप पर आधारित था। - अजय माकन · 2 जी का मुकद्मा माननीय सर्वोच्च न्यायाल की देखरेख में चला और जो भी फैसला न्यायालय ने दिया है वह न्याय संगत है जिस पर उंगली नही उठाई जा सकती। - अजय माकन · भाजपा और केजरीवाल देश से माफी मांगे क्योंकि इन दोनो ने मिलकर 2 जी को लेकर देश को गुमराह किया था।- अजय माकन · संसद में हमारे नेता और सांसद 2 जी को लेकर लड़ाई लड़ रहे है और हम संसद के बाहर सड़क पर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुचा कर रहेंगे। - अजय माकन नई दिल्ली , 22 दिसम्बर , 2017 - दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कम...
बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत से 2-जी केस में सभी आरोपियों की मिली क्लीन चिट
- Get link
- X
- Other Apps
2-जी केस में पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए राजा और कनीमोझी समेत दूसरे सभी आरोपियों को कोर्ट से जो क्लीन चिट मिली है उसमें मोदी सरकार की प्रमुख भूमिका है। सीबीआई ने कोर्ट में कोई सुबूत पेश नहीं किए जिसकी वजह से साक्ष्यों के अभाव में सभी आरोपियों को कोर्ट से क्लीन चिट मिली। सीबीआई सीधे भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और सीधे तौर पर मोदी सरकार के इशारे पर ही 2-जी के आरोपियों को साज़िशन बचाया गया है। पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘2-जी केस में जिस प्रकार से ए राजा और कनीमोझी समेत दूसरे आरोपियों को कोर्ट से क्लीन चिट मिली है उसमें सीबीआई की नाकामी साफ़ नज़र आ रही है। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि कोर्ट के समक्ष सीबीआई कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत करने में नाकाम रही और सुबूतों के अभाव में आरोपियों को आरोपों से बरी किया गया है। हम पूछना चाहते हैं कि पिछले साढ़े तीन साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में सीबीआई एक भी साक्ष्य 2-जी केस में नहीं ढूंढ पाई और कोर्ट को क्यों नहीं दे ...
Congress has been working on the development of keeping track of Ambedkar's ideas always downtrodden, disadvantaged and backward and also they represent appropriate fueled Ajay Maken
- Get link
- X
- Other Apps
· Reservations are not begging. Reservations unjust treatment to prevent. Reservation how to provide equality of opportunity, which is becoming stronger nation and democracy. - Chia. Prem singh · And whenever the center and the Congress government in Delhi and the downtrodden and underprivileged belong to the task wizard uplift and welfare Tarun Kumar New Delhi, December 6, 2017- Bharat Ratna Baba Saheb Dr. 0 BR Ambedkar Mahaparinirvana president of the Delhi Pradesh Congress Committee Day Ajay Maken led Dalit Solidarity Conference Ambedkar Bhavan Aegis was held in Panckuinya Road. Attended thousands of Dalit activists from Delhi. The combination of the program by AICC Secretary Tarun Kumar. Delhi president of PCC leaders including Shri Ajay Maken laid a wreath at the statue of ...
दलित समाज के आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था के पक्ष में पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे: आम आदमी पार्टी
- Get link
- X
- Other Apps
सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हैं और किसी के निजी बयान से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं- संजय सिंह दलित समाज के आरक्षण के मुद्दे पर जिस तरह से विपक्षी पार्टियां और कुछ शरारत्वी तत्व सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी की छवि को ख़राब करने की कोशिश कर रहे हैं उसकी आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और यह साफ़ करना चाहती है कि आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था के पक्ष में आम आदमी पार्टी पहले भी थी, आज भी है और भविष्य में भी रहेगी। आरक्षण विरोधी किसी भी बयान का आम आदमी पार्टी खंडन करती है और ऐसे बयानों की निंदा करती है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित प्रैस कॉंफ्रेंस में बोलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि ‘जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर दलित समाज के आरक्षण के विषय में पार्टी की छवि को ख़राब करने की कोशिश की जा रही है, ऐसे किसी भी प्रयास की आम आदमी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और यह स्पष्ट करना चाहती है कि आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था और बाबा भीमराव अम्बेडकर के सिंद्धातों एंव विचारधार के पक्ष में आम आदमी पार्टी ह...
थावरचंद गहलोत, मनोज तिवारी, श्याम जाजू, विजय गोयल, विजेन्द्र गुप्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
- Get link
- X
- Other Apps
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार स्थापना के तुरन्त बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि हम दलितों को कभी भी एक वोट बैंक के रूप में नहीं देखेंगे, हम उन्हें सबका साथ-सबका विकास का प्रमुख अंग बनायेंग - थावरचंद गहलोत दिल्ली भाजपा के हजारों कार्यकर्ता भारत रत्न डाॅ. अम्बेडकर की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र की स्थापना के लिये प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करेंगे - मनोज तिवारी नई दिल्ली, 4 दिसंबर। दिल्ली प्रदेश भाजपा के हजारों कार्यकर्ता, 7 दिसंबर, को 15 जनपथ पर डाॅ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होंगे। इस संदर्भ में आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसे केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्री श्याम जाजू, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री विजय गोयल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने संबोधित किया। प्रदेश भाजपा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी, विधायक, निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष आदि आज की बैठक में उपस्थित थे। श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री ...