Posts

Showing posts from January, 2019

पिछले 45 दिनों में 331 लोग मौत की नींद सो गये और सोती रही केजरीवाल सरकार

Image
केजरीवाल कहाँ गए आप के नाईट शेल्टर इन मौतों का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आप और आप की निक्कमी सरकार है-मनोज तिवारी काश दिल्ली के लिए काम करते ‘आप’, विज्ञापन का पैसा ही लगा देते तो 331 जाने बच जाती 26 जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय राज मार्ग 709-बी का शिलान्यास किया जायेगा उत्तर पूर्व दिल्ली के लिए बागपत, शामली, सहारनपुर, गीता कालोनी, खजूरी खास को जोड़ने वाले 6 लेन के कुल 155 किलो मीटर लम्बे 4,405 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राज मार्ग 709-बी को केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी-मनोज तिवारी     नई दिल्ली, 17 जनवरी।   दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली में ठंड से हो रही गरीब, बेघरों की मौत पर सेंटर फॉर हॉलिस्टिक डिवेलपमेंट की एक रिपोर्ट को लेकर प्रेसवार्ता की। इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी श्री प्रत्युष कंठ, सह-प्रभारी श्री नीलकांत बख्शी एवं प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।     प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में जैसे ही सर्दी आती है तो वह बेघर लोगों के जीवन प...

श्रीमती शीला दीक्षित ने आज हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की मौजूदगी में विधिवत् प्रदेश कांग्रेस का पदभार कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संभाला

Image
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने आज हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की मौजूदगी में विधिवत् प्रदेश कांग्रेस का पदभार कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संभाला। भारी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित तथा तीनों कार्यकारी आध्यक्ष ओं ने इक्ट्ठा होकर श्री हारुन यूसूफ ,  श्री देवेन्द्र यादव तथा श्री राजेश लिलोठिया को बधाई दी। दिल्ली के सभी वरिष्ठ नेता एक छाते के अन्तर्गत श्रीमती शीला दीक्षित के हाथों को मजबूत करने के लिए इक्ट्ठा हुए। दिल्ली के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इतनी भारी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता श्रीमती शीला दीक्षित के अध्यक्ष के पदभार संभालने के समारोह में शामिल हुए है। यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा मुझे दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर मैं उनका आभार प्रकट करती हू।- शीला दीक्षित हमारा ध्येय है कि हम दिल्ली के प्रत्येक कौने में जाकर लोगों से जन सम्पर्क बनाए ताकि दिल्ली में लोकसभा के आने वाले चुनावों में ...
दिल्ली सरकार के रैन बसेरों पर झूठे दावों की खुली पोल रैन बसेरों के नाम पर सस्ती लोकप्रियता बटोरना बंद करें और लोगों को हो रही परेशानियों पर ध्यान दें केजरीवाल - श्री मनोज तिवारी रियलिटी चेक में मोहल्ला क्लीनिक की ही भांति रैन बसेरों की हालत भी खराब ही मिली - मनोज तिवारी      नई दिल्ली, 03 जनवरी। वर्ष 2014 के बाद इस बार कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है और ऐसे में बेघर लोग रैन बसेरों में आश्रय की तलाश में रहते हैं। रैन बसेरों की व्यवस्था करना, उनमें ठण्ड से बचने की सुविधाएँ उपलब्ध कराना, कम्बल-रजाई आदि उपलब्ध कराना, नहाने व शौच की व्यवस्था करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है। हाल ही में दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि उन्होंने लगभग 200 रैन बसेरे बनाये हैं जो सभी सुविधा से लेस हैं। किन्तु मीडिया द्वारा जब इसका रियलिटी चेक किया गया तो हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आयी जिसमे लोग ठण्ड में जमीनों पर सोते दिखे। कई रैन बसेरों में ओपन बाथरूम पाए गए जो बेहद गंदे थे। शौचालयों की स्थिति भी दयनीय दिखाई दी। रियलिटी चेक में मोहल्ला क्लीनिक की ही भांति रैन बसेरों की हालत भी खराब ही मि...