पिछले 45 दिनों में 331 लोग मौत की नींद सो गये और सोती रही केजरीवाल सरकार
केजरीवाल कहाँ गए आप के नाईट शेल्टर इन मौतों का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आप और आप की निक्कमी सरकार है-मनोज तिवारी काश दिल्ली के लिए काम करते ‘आप’, विज्ञापन का पैसा ही लगा देते तो 331 जाने बच जाती 26 जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय राज मार्ग 709-बी का शिलान्यास किया जायेगा उत्तर पूर्व दिल्ली के लिए बागपत, शामली, सहारनपुर, गीता कालोनी, खजूरी खास को जोड़ने वाले 6 लेन के कुल 155 किलो मीटर लम्बे 4,405 करोड़ रूपये की लागत से राष्ट्रीय राज मार्ग 709-बी को केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने दी मंजूरी-मनोज तिवारी नई दिल्ली, 17 जनवरी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने दिल्ली में ठंड से हो रही गरीब, बेघरों की मौत पर सेंटर फॉर हॉलिस्टिक डिवेलपमेंट की एक रिपोर्ट को लेकर प्रेसवार्ता की। इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी श्री प्रत्युष कंठ, सह-प्रभारी श्री नीलकांत बख्शी एवं प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये श्री मनोज तिवारी ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में जैसे ही सर्दी आती है तो वह बेघर लोगों के जीवन प...