आप के साढ़े तीन साल मोदी के 12 साल पर भारी : केजरीवाल
आज दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है : अरविन्द केजरीवाल दुनिया के कोने- कोने से बड़े बड़े लोग दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक देखने आ रहे हैं : अरविन्द केजरीवाल देश, पार्टी से बड़ा है।अगर कभी पार्टी और देश में से किसी एक को चुनना पड़े तो देश को चुनना, पार्टी को छोड़ देना : केजरीवाल नवम्बर 26, 2018। "पिछले साढ़े तीन साल में हमने दिल्ली में जो काम करके दिखाए हैं, उसकी प्रशंसा देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हो रही है। मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने तब सरे देश में घूम- घूम कर गुजरात मॉडल का गुणगान कर रहे थे। मैं मोदी जी को चैलेंज करता हूँ कि गुजरात के स्कूल देख लें और दिल्ली के स्कूल देख लें। गुजरात की बिजली व्यवस्था देख लें और दिल्ली की बिजली व्यवस्था देख लें। गुजरात की सड़कें देख लें और दिल्ली की सड़कें देख लें।गुजरात की सीवर व्यस्था देख लें और दिल्ली की सीवर व्यस्था देख लें और तय कर लें कि गुजरात डेवलपमेंट मॉडल बेहतर है या दिल्ली डेवलपमेंट मॉडल बेहतर है। " आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम ...