उत्तरी दिल्ली नगर निगम में ’हिन्दी सप्ताह’ का शुभारम्भ
हिन्दी दिवस के अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आज हिन्दी सप्ताह के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अरूणा आसफ अली सभागार (चतुर्थ तल), ’ए’-ब्लाॅक, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेन्टर में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर, श्री योगेन्द्र चांदोलिया, विशिष्ट अतिथि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री मोहन प्रसाद भारद्वाज, सदन की नेता सुश्री मीरा अग्रवाल, श्री महेश चंद्र शर्मा, निगमायुक्त श्री प्रवीण कुमार गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त श्री दीपक हस्तीर व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष हिन्दी समिति की अध्यक्ष सुश्री सत्यवती चैहान ने की। उत्तरी दिल्ली के आयुक्त, श्री प्रवीण गुप्ता ने केन्द्रीय गृहमंत्री, श्री राजनाथ सिंह का राष्ट्र के नाम संदेश, सभागार में उपस्थित सभी निगम कर्मियों एवं नागरिकों को पढ़ कर सुनाया। अपने संदेश में गृहमंत्री ने सरकारी कामकाज में सरल व सुबोध हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चांदोलिया ने कहा कि भाषा...