Posts

Showing posts from September, 2019

बिजली व पानी के बिल माफ होने के खिलाफ है भाजपा, इसलिए अब तक जवाब नहीं दिया : संजय सिंह

यह लोग संवाद का ढकोसला करने वाले लोग हैं, जिनका संवाद में कोई विश्वास है ही नहीं : दिलीप पाण्डेय नई दिल्ली। भाजपा नेता विजय गोयल से पूछे गए अपने तीन सवालों का जवाब लेने आज उनके आवास पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय, कई विधायक एवं पार्षद दिल्ली की जनता के साथ पहुँचे। संजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा,“भाई विजय गोयल जी 30 सितंबर को आपको पत्र लिखा जवाब नहीं, फोन किया जवाब नहीं, मैसेज किया जवाब नहीं, आज 11 बजे मिलने की सूचना दी। 2 घंटे इंतजार कराकर भी आप मिले नहीं और घूम-घूम कर बिजली, पानी, बिल माफी का विरोध कर रहे हैं। इसलिए नौटंकी कौन कर रहा है। सब देख रहे हैं?” इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि ट्विटर के माध्यम से विजय गोयल जी से मैंने कहा था कि आज 11  बजे मैं उनके आवास पर जनता के साथ जनहित के सवालों का जवाब लेने आऊंगा। जब हम यहां आए तो वह हमसे मिले ही नहीं। कहा गया कि वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय की मीटिंग में है। हमने यहां 2 घंटे तक इंतजार किया। हम सब लोग यहां बैठकर उनसे सवाल पूछना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी बिजली और पानी के बिलों की माफी के ...

केजरीवाल स्वयं से प्यार करते हैं, विडम्बना है कि वह दिल्ली से प्यार नहीं करते हैं-मनोज तिवारी

यदि केजरीवाल दिल्ली से प्यार करते तो कान्ट्रैक्टचुअल कर्मचारी, प्रदूषण, अनधिकृत कालोनी, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना को न रोकते-मनोज तिवारी  दिल्ली की जनता द्वारा नकारे जा रहे केजरीवाल ने स्वयं के लिए आई लव केजरीवाल कैम्पेन चला दिया-मनोज तिवारी पूरी दिल्ली जान चुकी है कि केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को प्यार करते हैं-मनोज तिवारी केजरीवाल 54 महीनों से लगातार भेदभाव और तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं-मनोज तिवारी दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही जनता के दुख-दर्द का निवारण किया जायेगा-मनोज तिवारी  नई दिल्ली, 3 सितम्बर। आम आदमी पार्टी द्वारा आई लव केजरीवाल अभियान चलाना दिल्ली की राजनीति से केजरीवाल की गिरती लोकप्रियता का परिचायक है। केजरीवाल के इस अभियान पर तंज कसते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को खुद आई लव केजरीवाल कहना पड़ रहा है, इससे यह साबित होता है कि दिल्ली में केजरीवाल से प्यार करने वाला अब कोई नहीं बचा है इसलिये केजरीवाल ने स्वयं ही अपना स्लोगन लांच कर दिया है।  श्री तिवारी ने कहा कि विडम्बना यह है...