Posts

Showing posts from June, 2019

फ्री मेट्रो योजना पर केजरीवाल का हालिया बयान उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है।

फ्री मेट्रो योजना पर केजरीवाल का हालिया बयान उनकी अनुभवहीनता को दर्शाता है। - रमाकांत गोस्वामी व जितेन्द्र कुमार कोचर पहले आपने कहा कि दो से ढाई महीने में मेट्रो में महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाऐंगे ,  आज आप कह रहें है  8  महीने लगेंगे। कुछ समय बाद आप चुनाव आचार संहिता का बहाना बनाऐंगे। आप अच्छी तरह जानते है कि जनवरी  2020  दिल्ली विधानसभा का चुनाव है। तब तक आपकी सरकार चली जाऐगी। ऐसे झूठे वायदे क्यों ? नई दिल्ली , 13  जून , 2019 -   दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्री रमाकांत गोस्वामी और श्री जितेन्द्र कुमार कोचर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि माननीय केजरीवाल जी जिस तरह  के राजनीतिक हथकंडे आज अपना रहे है और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है ,  वह शोभनीय नही है।  पहले उन्होंने कहा कि दो से ढाई महीने में हम दिल्ली में मेट्रो के अंदर महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाऐंगे। लेकिन कल रात को उन्होंने कहा कि अभी इसको लागू करने में  8  महीने का समय लगेगा।   कांग्रेस प्रवक्ता श्री रमाकांत गोस्वामी और श्री जितेन्द्र कुमार ...

साफ हो गया है कि दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा देने की केजरीवाल सरकार की घोषणा पूरी तरह से झूठी है-मनोज तिवारी

डीएमआरसी के प्रपोजल आने के बाद यह साफ हो गया है कि दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा देने की केजरीवाल सरकार की घोषणा पूरी तरह से झूठी है-मनोज तिवारी केजरीवाल नाकामपंथी हैं, अपनी नाकामियों का ठीकरा पिछले साढ़े चार वर्षों से केन्द्र सरकार पर फोड़ते रहे है, आने वाले समय में जब वो महिलाओं को मुफ्त यात्रा नहीं दे पायेंगे तो उसका ठीकरा भी केन्द्र सरकार पर फोड़ेंगे-मनोज तिवारी   नई दिल्ली, 13 जून। केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की महिलाओं को मेट्रो व डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा देने के लिए पिंक टोकन व कार्ड देने के साथ-साथ अलग विन्डों बनाने में लगेगा आठ महीने का समय। यह कहना है डीएमआरसी का, इस मुद्दे पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुये भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार की मंशा केवल झूठ बोलकर दिल्ली की जनता को गुमराह करने की है। महिलाओं को दिल्ली मेट्रो व डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा का प्रलोभन देकर वोट बैंक की राजनीति का असफल प्रयास करना चाह रहे केजरीवाल की नीयत के ऊपर डीएमआरसी ने सत्यता की रोशनी डाली है। डीएमआरसी का कहना ह...