पैट्रोल और डीज़ल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके PM नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के जेब पर दिन दहाड़े मारा डाका: राघव चड्ढा
PM नरेंद्र मोदी 8 लाख करोड़ के सुनियोजित घोटाले नोटबंदी के नाम पर देश में हुई सैकड़ो मौतों के लिए देश की जनता से माफ़ी मांगे : दिलीप पाण्डेय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आप नेता और आप साऊथ दिल्ली लोकसभा के प्रभारी राघव चड्ढा ने नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए, बढ़ते पेट्रोल के दामों पर जो तत्कालीन सरकार के खिलाफ बयान दिया था, वो दिखाते हुए कहा कि आज मोदी जी को अपने सारे पुराने बयान उठा कर देखने चाहिये। उन्होंने कहा की इस देश में आज दो प्रकार की प्रतियोगिता चल रही है। पहले ये की रुपया ज्यादा तेज़ी से गिर रहा है या मोदी जी की लोकप्रियता ज्यादा तेज़ी से गिर रही है और दूसरी ये की पेट्रोल और डीज़ल के दाम ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहे हैं या देश में मोदी जी के खिलाफ एंटी इन्कम्पेंसी ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है। और इन दोनों ही प्रतियोगिताएं में मोदी जी कांटे की टक्कर दे रहे हैं। मई 2014 में जब मोदी जी का कार्यकाल शुरू हुआ तब अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 108 डॉलर प्रति बेरल के लगभग थी और 2014 से 2018 के बीच एक समय ऐसा आया जब कच्चे तेल के दाम 30...